कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था। आतंकियों ने सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम को इंडियन एयरफोर्स के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सुरनकोट जम्मू के पुंछ जिले में आता है।