कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था। आतंकियों ने सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम को इंडियन एयरफोर्स के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सुरनकोट जम्मू के पुंछ जिले में आता है।
कांग्रेस के चरणजीत चन्नी का बड़ा आरोप- 'पुंछ हमला बीजेपी का चुनाव पूर्व स्टंट'
- देश
- |
- 5 May, 2024
जम्मू कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। जानिए, उन्होंने क्या कहा है।

इस हमले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'ये सभी स्टंट हैं, आतंकवादी हमले नहीं। ये और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी का चुनाव पूर्व स्टंट है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीजेपी लोगों के जीवन और शरीर के साथ खेल रही है।'