गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सेनाओं की झड़प के बाद से ही तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी बंद है। इस मसले को सुलझाने के लिए भारत और चीन की सेनाएं ही आपस में बातचीत कर रही हैं। इस बातचीत के बीच दोनों ही देश सीमा पर सेना की संख्या और गतिविधियों को लगातार बढ़ा रहे हैँ।