कांग्रेस पार्टी के अंदर हिन्दुत्व को लेकर वैचारिक व बौद्धिक बहस छिड़ी हुई है।
ऊहापोह में कांग्रेस : हिन्दुत्व के मुद्दे को जोरों से उठाए या नहीं
- देश
- |
- 18 Nov, 2021
कांग्रेस पार्टी हिन्दुत्व के मुद्दे को आक्रामक ढंग से उठा कर बीजेपी पर हमलावर हो या नहीं, इस पर पार्टी में बहस चल रही है। दो खेमे साफ दिख रहे हैं। क्या है अंदर की कहानी?

राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद, व शशि थरूर जैसे नेता हिन्दुत्व के मुद्दे को उठा कर बीजेपी पर हमला करने की नीति अपनाना चाहते हैं और लोगों को बताना चाहते हैं कि किस तरह राजनीतिक हिन्दुत्व व हिन्दू राष्ट्रवाद मूल हिन्दू धर्म से अलग है।
वहीं, मनीष तिवारी और ग़ुलाम नबी आजाद जैसे लोगों का एक धड़ा है जो यह मान कर चलता है कि ऐसा कर पार्टी बीजेपी के जाल में फँस जाएगी, लिहाज़ा, उसे अपने मौलिक मूल्यों की बात करनी चाहिए बीजेपी को आर्थिक व सामाजिक मुद्दों पर घेरना चाहिए।
कांग्रेस का यह अंतरद्वंद्व बीच बीच में खुल कर सामने आ जाता है। अगले साल पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इस मुद्दे पर पार्टी के अंदर चल रही बहस पहले से तेज़ हो गई है।