कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों को एकजुट करने और विपक्षी एकता को ठोस करने के लिए विपक्ष के नेताओं की एक बैठक बुलाने का फ़ैसला किया है। इसके तहत पहले एक वर्चुअल बैठक की जाएगी और उसके बाद एक डिनर रखा जाएगा।
बीजेपी के ख़िलाफ़ मुहिम : सोनिया की बैठक में होंगे चार मुख्यमंत्री
- देश
- |
- 12 Aug, 2021
मानसून सत्र में विपक्षी दलों की एकजुटता से उत्साहित सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक जल्द ही बुलाने का निर्णय किया है।

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में 15 विपक्षी दलों के एकजुट होने और संसद में आपसी समन्वय कर सरकार को घेरने की रणनीति के कामयाब होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
20 अगस्त को होने वाली इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को न्योता गया है। इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार को भी आमंत्रित किया गया है।