हेट स्पीच वाले पोस्ट नहीं हटाने के मुद्दे पर फ़ेसबुक से जुड़ा विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने एक दूसरी चिट्ठी फ़ेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ज़करबर्ग को लिखी है। इस चिट्ठी में 'वॉट्सऐप-बीजेपी नेक्सस' की बात कही गई है और आरोप लगाया गया है और इस मैसेजिंग ऐप पर बीजेपी का नियंत्रण होने दिया गया और उसके बदले में बीजेपी सरकार ने वॉट्सऐप को डिजिटल पेमेंट के कामकाज का लाइसेंस दिया।
कांग्रेस ने फ़ेसबुक प्रमुख को फिर लिखी चिट्ठी, लगाया 'वॉट्सऐप-बीजेपी नेक्सस' का आरोप
- देश
- |
- 29 Aug, 2020
कांग्रेस पार्टी ने एक दूसरी चिट्ठी फ़ेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ज़करबर्ग को लिखी है। इस चिट्ठी में 'वॉट्सऐप-बीजेपी नेक्सस' की बात कही गई है।
