सरकार द्वारा किसानों की मांगें माने जाने को कांग्रेस ने 'सत्य की जीत' बताया है। राहुल की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब किसानों ने आज आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। मोर्चा की बैठक में यह सहमति बनी है कि 11 दिसंबर से किसान वापस लौटना शुरू कर देंगे। वे बीते एक साल से दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे थे।