पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस को निर्देश दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीरबेन का एआई से तैयार वीडियो हटाए। कांग्रेस ने उस वीडियो को हटा दिया है। कांग्रेस की बिहार यूनिट ने इस वीडियो को हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। कार्यवाहक चीफ जस्टिस पीबी बजंत्री ने पार्टी को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह वीडियो हटाने का निर्देश दिया है। हालांकि बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों ने कई बार राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डाले हैं। जिस पर आम लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई। लेकिन बीजेपी ने ऐसे वीडियो हटाए नहीं। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस बारे न तो कोई आपत्ति की गई और रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मोदी की मां का AI वीडियो हटाने का आदेश, कांग्रेस ने हटाया, बीजेपी कब हटाएगी?
- देश
- |
- |
- 17 Sep, 2025
Modi Mother AI Video: पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस से कहा कि वो पीएम मोदी की मां पर बनाए गए एआई वीडियो को हटाए। कांग्रेस ने वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया। सवाल ये है कि क्या बीजेपी भी अब ऐसे तमाम आपत्तिजनक वीडियो हटाएगी।

हटाए गए वीडियो में मोदी और उनकी मां को कुछ इस तरह पेश किया गया था।