कोरोना महामारी एक बार फिर लोगों को डरा रही है। बीते साल कई महीनों तक लगा लॉकडाउन और उसके बाद के वो बेहद ख़राब दिन वापस आने के संकेत मिल रहे हैं। कुछ ही दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है और बीते 24 घंटों में 47,009 नए मामले सामने आए हैं।
इन मामलों में बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र का है, जहां से 30,535 मामले सामने आए हैं। देश भर में बीते 24 घंटों में 213 लोगों की मौत हुई है, जो 8 जनवरी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)