कोरोना अब बेकाबू हो ही गया है! केंद्र से लेकर राज्यों और ज़िला स्तर पर हर प्रयास के बाद भी हर रोज़ कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। अब बुधवार को एक दिन में पॉजिटिव केस 1 लाख 26 हज़ार 789 आ गए हैं। पिछले साल 30 जनवरी को संक्रमण शुरू होने के बाद से एक दिन में अब तक इतने संक्रमण के मामले नहीं आए थे। इससे एक दिन पहले मंगलवार को संक्रमण के मामले 1 लाख 15 हज़ार से ज़्यादा थे।