कोरोना अब बेकाबू हो ही गया है! केंद्र से लेकर राज्यों और ज़िला स्तर पर हर प्रयास के बाद भी हर रोज़ कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। अब बुधवार को एक दिन में पॉजिटिव केस 1 लाख 26 हज़ार 789 आ गए हैं। पिछले साल 30 जनवरी को संक्रमण शुरू होने के बाद से एक दिन में अब तक इतने संक्रमण के मामले नहीं आए थे। इससे एक दिन पहले मंगलवार को संक्रमण के मामले 1 लाख 15 हज़ार से ज़्यादा थे।
कोरोना: फिर नया रिकॉर्ड, एक दिन में सवा लाख से ज़्यादा केस
- देश
- |
- 8 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के मामले बुधवार को एक दिन में सवा लाख से ज़्यादा आए हैं। पिछले साल 30 जनवरी को संक्रमण शुरू होने के बाद से एक दिन में अब तक इतने संक्रमण के मामले नहीं आए थे।

देश में बुधवार को जो संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं उनमें से अकेले महाराष्ट्र के क़रीब 60 हज़ार संक्रमण के मामले हैं। इसमें से मुंबई में 24 घंटों में संक्रमण के 10 हज़ार 428 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में 10 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 6 हज़ार से ज़्यादा मामले आ रहे हैं। दिल्ली में 5500 से ज़्यादा केस आए। मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा सहित कई राज्यों में संक्रमण काफ़ी तेज़ी से फैल रहा है।