कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में किये गये 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये क़दमों की समीक्षा की गयी। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान लोगों को किस तरह ज़रूरी चीजें मिलती रहें, इसे लेकर भी बैठक में समीक्षा की गयी।