आखिरकार यति नरसिंहानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के जनसंहार की धमकी देने का आरोप है। उसके खिलाफ एफआईआर बहुत पहले से ही दर्ज थी लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर हरिद्वार धर्म संसद में नफरती भाषणों के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।



इस मामले में जब गुरुवार को पुलिस ने जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की पहली गिरफ्तारी की थी तो इस कथित संत ने पुलिस वालों से कहा था- "आप सभी मर जाएंगे।" जबकि इससे पहले इसने पुलिस वालों को अपना आदमी बताया था।