सीएसडीएस-लोकनीति के चुनाव पूर्व आए सर्वेक्षण में कहा गया है कि चुनाव आयोग में पहले की अपेक्षा मतदाताओं का भरोसा कम हुआ है। सर्वेक्षण में तुलना पाँच साल पहले से की गई है।
सीएसडीएस-लोकनीति सर्वे: चुनाव आयोग में कम हुआ वोटरों का विश्वास
- देश
- |
- 12 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के फ़ैसलों और ईवीएम को लेकर कुछ लोगों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच एक सर्वे की रिपोर्ट चिंताएँ पैदा करने वाली आई हैं। जानिए, सीएसडीएस-लोकनीति सर्वे में क्या कहा गया है।

2019 में सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा किए गए इसी तरह के एक सर्वेक्षण में आधे से अधिक मतदाताओं यानी 51 फ़ीसदी ने कहा था कि उन्हें चुनाव आयोग पर बहुत भरोसा है। इस बार यह घटकर एक-चौथाई से कुछ अधिक यानी 28 फ़ीसदी रह गया है। 2019 में 27 फ़ीसदी ने कहा था कि कुछ हद तक भरोसा है, जबकि इस बार यह थोड़ा सा बढ़कर 30 फीसदी हो गया है। हालाँकि उन लोगों में मामूली वृद्धि हुई है जिनका चुनाव आयोग पर कुछ भरोसा है, लेकिन जिन लोगों का ज्यादा भरोसा नहीं है या बिल्कुल भी भरोसा नहीं है उनका प्रतिशत पांच साल पहले की तुलना में दोगुना हो गया है।