loader

कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में कमी

लगातार आठ दिनों तक बढ़ते रहने और पाँच दिनों तक संख्या तीन लाख के ऊपर रहने के बाद कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में पहली बार कमी आई है, हालांकि अभी भी वह संख्या तीन लाख के ऊपर ही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आँकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि इसके एक दिन पहले यानी सोमवार की सुबह के आँकड़ों के हिसाब से, पिछले 24 घंटों में देश कोरोना 3,52,991 नए मामले सामने आए थे।

यह लगातार छठां दिन है जब एक दिन में कोविड-19 के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है।

वहीं इस अवधि में 2771 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 1,97,894 हो गई है।

सक्रिय मामले ज़्यादा, रिकवरी रेट कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों पर भरोसा किया जाए तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 68,546 मरीजों का इजाफ़ा हुआ है, इसके साथ ही कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की तादाद 28,82,204 हो गई। यह कुल मामलों का 16.34 प्रतिशत है। 

दूसरी ओर डॉक्टर व महामारी विशेषज्ञ इससे परेशान हैं कि कोरोना ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट कम हो रही है। यानी पहले से कम लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। यह दर अब घट कर 82.54 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में 68, 546 मरीज कोरोना से ठीक हो गए। अब तक कुल 14,556,209 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

ख़ास ख़बरें

अप्रैल में 51 लाख नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के आँकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि अप्रैल महीने में, यानी एक महीने से भी कम समय में कोरोना के 51,63,828 नए मामले सामने आए हैं। इसके एक महीने पहले यानी मार्च में 10,25,863 मामले सामने आए थे। इसके एक महीने पहले यानी फरवरी में तो मात्र 3,50,548 नए मामले सामने आए थे।

daily corona case number comes down - Satya Hindi
यह साफ है कि कोरोना रोगियों के दूने होने में पहले से कम समय लग रहा है। ये आँकड़े इसलिए भी चौंकाने वाले हैं कि पूरे फरवरी में जितने नए मामले सामने आए थे, अब रोज़ाना उससे ज़्यादा आ रहे हैं।
उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और देश में एक-एक लाख नए केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ने लगे। फिर संक्रमण फैलने की गति कुछ धीमी हुई, टीकाकरण भी शुरू हो गया। अब पिछले कुछ दिनों से संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ता नज़र आ रहा है। भारत में पुष्ट कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 76 लाख पार कर गया है, और इसमें कुल 453 दिन लगे हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें