लगातार आठ दिनों तक बढ़ते रहने और पाँच दिनों तक संख्या तीन लाख के ऊपर रहने के बाद कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में पहली बार कमी आई है, हालांकि अभी भी वह संख्या तीन लाख के ऊपर ही है।
कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में कमी
- देश
- |
- 27 Apr, 2021
लगातार आठ दिनों तक बढ़ते रहने और पाँच दिनों तक संख्या तीन लाख के ऊपर रहने के बाद कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में पहली बार कमी आई है, हालांकि अभी भी वह संख्या तीन लाख के ऊपर ही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आँकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि इसके एक दिन पहले यानी सोमवार की सुबह के आँकड़ों के हिसाब से, पिछले 24 घंटों में देश कोरोना 3,52,991 नए मामले सामने आए थे।
यह लगातार छठां दिन है जब एक दिन में कोविड-19 के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है।
वहीं इस अवधि में 2771 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 1,97,894 हो गई है।