दलितों को प्रताड़ित करने और उनके मौलिक हक़ छीनने की वारदातों में एक नई घटना जुड़ गई है। गुजरात के बनासकांठा में एक दलित सैनिक को शादी में घोड़ी चढ़ने से रोक दिया गया, बाद में पुलिस हस्तक्षेप के बाद वह बारात लेकर जा सका।
गुजरात : सवर्णों ने दलित सैनिक को घोड़ी चढने से रोका, एफ़आईआर दर्ज
- देश
- |
- 17 Feb, 2020
गुजरात के बनासकांठा में एक दलित सैनिक को शादी में घोड़ी चढ़ने से रोक दिया गया, बाद में पुलिस हस्तक्षेप के बाद वह बारात लेकर जा सका।
