लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं अभिनेत्री और तृणमूल सांसद नुसरत जहाँ को अब जान से मारने की धमकी मिली है। उनके द्वारा पारंपरिक परिधान में दुर्गा रूप धारण कर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फ़ोटो व वीडियो डालने के लिए यह धमकी दी गई। फ़िलहाल लंदन में फ़िल्म की शूटिंग कर रहीं नुसरत जहाँ ने इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त से इसकी शिकायत की है और तुरंत सुरक्षा की माँग की है। उन्होंने विदेश मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार को भी इस बारे में जानकारी दी है।
दुर्गा रूप धरा तो कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं नुसरत जहाँ, जान से मारने की धमकी
- देश
- |
- 30 Sep, 2020
लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं अभिनेत्री और तृणमूल सांसद नुसरत जहाँ को अब जान से मारने की धमकी मिली है। उनके द्वारा पारंपरिक परिधान में दुर्गा रूप धारण कर इंस्टाग्राम पर फ़ोटो डालने के लिए यह धमकी दी गई।

वैसे, यह पहली बार नहीं है कि वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आई हैं। पिछले साल अक्टूबर में दुर्गा पूजा में भाग लेने के लिए कट्टरपंथियों ने फ़तवा जारी किया था। इसी तरह से सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने के लिए उनपर निशाना साधा गया था।