लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं अभिनेत्री और तृणमूल सांसद नुसरत जहाँ को अब जान से मारने की धमकी मिली है। उनके द्वारा पारंपरिक परिधान में दुर्गा रूप धारण कर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फ़ोटो व वीडियो डालने के लिए यह धमकी दी गई। फ़िलहाल लंदन में फ़िल्म की शूटिंग कर रहीं नुसरत जहाँ ने इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त से इसकी शिकायत की है और तुरंत सुरक्षा की माँग की है। उन्होंने विदेश मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार को भी इस बारे में जानकारी दी है।