कोरोना संक्रमण के मामले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को फिर से बढ़े हैं। दिल्ली में आज 20,181 नये मामले दर्ज किए गए। यहाँ पिछले 24 घंटों में 7 मौतें हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में जो बेहद चिंता की बात है वह यह है कि पॉजिटिविटी दर 19.60 प्रतिशत तक पहुँच गई है।
पॉजिटिविटी दर से मतलब है कि कुल जाँच किए गए मामलों में से कितने फ़ीसदी लोग संक्रमित पाए जाते हैं। मिसाल के तौर पर 100 जाँच में से 10 लोग संक्रमित पाए जाते हैं तो पॉजिटिविटी दर 10 फ़ीसदी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में, 1,02,965 परीक्षण किए गए हैं। एक लाख जाँच में से 79,946 आरटी-पीसीआर थे और 23,019 एंटीजन परीक्षण थे।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)