महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने बीजेपी नेता बृजभूषण के ख़िलाफ़ आरोप तय कर दिए हैं।
कोर्ट ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप तय किए- 'पर्याप्त सबूत'
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 May, 2024
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में फँसे बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानिए, अब यौन उत्पीड़न के मामले में सबूतों को लेकर कोर्ट ने क्या कहा है।

यह कहते हुए कि मामले के मुख्य आरोपी बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री है, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने उन पर एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और पांच पीड़ितों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय किए। अदालत ने नोट किया कि उसे बृजभूषण के खिलाफ अपराध 506(1) यानी आपराधिक धमकी के तहत पीड़ित 1 और 5 के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है। हालांकि, उन्हें पीड़ित संख्या 6 द्वारा लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया गया है। इसके तहत बृजभूषण पर 354डी यानी पीछा करना का आरोप नहीं लगाया गया।
- Delhi Police
- Brijbhushan Sharan singh
- Sexual Harassment
- Women Wrestlers