चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के 'मैच फिक्सिंग महाराष्ट्र' लेख में लगाए गए धांधली के आरोपों को निराधार बताया है। इसने कहा है कि राहुल के ये आरोप कानून के शासन का अपमान है। इसने राहुल के आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया है। इसके साथ ही बीजेपी भी राहुल गांधी के आरोपों पर भड़क गई है। इसने राहुल के आरोपों को शर्मनाक और हताशा का परिणाम बताते हुए तीखा पलटवार किया है। इस मुद्दे ने देश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें विपक्ष और सत्ताधारी दल आमने-सामने हैं।