चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के 'मैच फिक्सिंग महाराष्ट्र' लेख में लगाए गए धांधली के आरोपों को निराधार बताया है। इसने कहा है कि राहुल के ये आरोप कानून के शासन का अपमान है। इसने राहुल के आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया है। इसके साथ ही बीजेपी भी राहुल गांधी के आरोपों पर भड़क गई है। इसने राहुल के आरोपों को शर्मनाक और हताशा का परिणाम बताते हुए तीखा पलटवार किया है। इस मुद्दे ने देश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें विपक्ष और सत्ताधारी दल आमने-सामने हैं।
जानिए, राहुल के एक-एक दावों पर ईसीआई के जवाब क्या; बीजेपी क्यों भड़की
- देश
- |
- |
- 12 Jun, 2025
राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों के जवाब में चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। जानिए ईसीआई ने किन बिंदुओं पर क्या कहा और बीजेपी क्यों आक्रोशित हुई।

चुनाव आयोग यानी ईसीआई की ओर से यह बयान तब आया है जब राहुल गांधी का शनिवार यानी 7 जून को 'मैच फिक्सिंग महाराष्ट्र' शीर्षक से एक लेख भारतीय एक्सप्रेस, दैनिक जागरण और अन्य प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है। इस लेख में उन्होंने नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनावी हेरफेर और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। राहुल ने दावा किया कि चुनाव आयोग की नियुक्ति पैनल पर कब्जा किया गया, महाराष्ट्र में मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा किया गया, मतदान प्रतिशत बढ़ाया गया, फर्जी मतदान किया गया और धांधली के सबूतों को छिपाने की कोशिश की गई। राहुल ने अपने लेख को एक्स पर साझा करते हुए लिखा, 'मैंने अपने लेख में चरण दर चरण विस्तार से बताया है कि कैसे चुनाव को चुराया गया।'