पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। हाल-फ़िलहाल 47 रिटायर्ड जजों, मुख्य न्यायाधीशों और न्याय प्रणाली से जुड़े दूसरे लोगों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख कर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस बग़ैर दवाब के स्वतंत्र रूप से काम करे।
दिशा रवि : हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, जजों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
47 रिटायर्ड जजों और प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख कर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस बग़ैर दवाब के स्वतंत्र रूप से काम करे।

बता दें कि किसान आन्दोलन से जुड़े ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) के ट्वीट से जुड़े टूलकिट को एडिट और शेयर करने के मामले में दिशा रवि को गिरफ़्तार किया गया था, उन्हें पाँच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।