फ़ेसबुक पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले इस पर यह आरोप लगा कि भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता है, उसके नेताओं की हेट स्पीच नहीं हटाता है और अब नया आरोप यह लग रहा है कि इसने बीजेपी के कहने पर कुछ लोगों के फ़ेसबुक पेज को हटा दिया।
बीजेपी के कहने पर पेज हटाए फ़ेसबुक ने?
- देश
- |
- 1 Sep, 2020

फ़ेसबुक पर नया आरोप यह लग रहा है कि इसने बीजेपी के कहने पर कुछ लोगों के फ़ेसबुक पेज को हटा दिया।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)