दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इसलामिया के पास गुरुवार की दोपहर को एक शख़्स ने गोली चला दी। विश्वविद्यालय के सामने की सड़क पर एक आदमी ने रिवॉल्वर लहराते हुए चिल्ला कर कहा, ‘ये लो आज़ादी। इतना कह कर उसने गोली चला दी। उसने गोली चलाते हुए 'दिल्ली पुलिस जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।
जामिया के पास गोली चली, हमलावर ने कहा, 'ये लो आज़ादी'
- देश
- |
- 30 Jan, 2020
दिल्ली स्थित जामिला मिल्लिया इसलामिया के पास गुरुवार की दोपहर को गोली चली है। एक आदमी इसमें घायल हो गया है। हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
