नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस) के तहत पहली एफआईआर सोमवार, 1 जुलाई को नई दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में एक स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ दर्ज की गई। तीन नए आपराधिक कानून सोमवार को पूरे देश में लागू हो गए और इनमें से किसी एक धारा के तहत दर्ज किया गया यह पहला मामला है।
सड़क पर सामान बेचने वाले के खिलाफ नए BNS कानून में पहली FIR
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

तीन नए अपराधिक कानून सोमवार 1 जुलाई से लागू हो गए। दिल्ली में सड़क पर सामान बेचने वाले के खिलाफ पहला केस नए कानून की धारा में दर्ज किया गया है। तमाम नागरिक संगठन, पूर्व जज इस कानून को जनविरोधी बता रहे हैं।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)