देश में पेट्रोल की क़ीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कई शहरों में पेट्रोल की क़ीमतें 100 रुपये प्रति लीटर पार होने की ख़बर से ज़्यादा घमासान इस बात पर मचा है कि पड़ोसी देश नेपाल हमसे ही तेल ख़रीदता है और इसके बाद भी वह हमारे मुक़ाबले 22 रुपये सस्ता पेट्रोल दे रहा है।