देश में पेट्रोल की क़ीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कई शहरों में पेट्रोल की क़ीमतें 100 रुपये प्रति लीटर पार होने की ख़बर से ज़्यादा घमासान इस बात पर मचा है कि पड़ोसी देश नेपाल हमसे ही तेल ख़रीदता है और इसके बाद भी वह हमारे मुक़ाबले 22 रुपये सस्ता पेट्रोल दे रहा है।
भारत से ख़रीदकर भी सस्ता पेट्रोल दे रहा नेपाल, तस्करी कर रहे लोग
- देश
- |
- 20 Feb, 2021
लोगों का कहना है कि पड़ोसी देशों- बांग्लादेश में पेट्रोल 76, नेपाल में 68, श्रीलंका में 60, पाकिस्तान में 51 और भूटान में पेट्रोल की क़ीमत 49 रुपये प्रति लीटर के आसपास है जबकि भारत में यह 100 के पार पहुंच गया है।

पेट्रोल की बढ़ी क़ीमतों के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।
हालात ये हो गए हैं बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नेपाल से लगने वाले इलाक़ों में रहने वाले लोग नेपाल से तेल की तस्करी कर रहे हैं। कुछ लोगों को इसके चलते गिरफ़्तार भी किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में बहराइच, बिहार के रक्सौल और सीतामढ़ी तथा उत्तराखंड के बनबसा बॉर्डर से ऐसे कई लोग कैमरे की नज़र में आए हैं जो साइकिलों, मोटरसाइकिलों के जरिये नेपाल से पेट्रोल लेकर आ रहे हैं। कारण पूछने पर वे बताते हैं कि भारत में तेल भराने में दम निकल गया है, थोड़ी मेहनत करके नेपाल जाते हैं और वहीं से ले आते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने इसकी तस्करी शुरू कर दी है। बिहार के अररिया और किशनगंज जिलों से भी लगती नेपाल सीमा पर लोग गैलन में पेट्रोल लाते देखे जा सकते हैं।