गाजियाबाद के एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो वहां पढ़ाई और नौकरी साथ-साथ कर रहा था। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस घटना पर दुख जताया है। हालांकि परिवार का आरोप है कि घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद भारत सरकार या कनाडा सरकार ने उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं साधा है और न कोई मदद की है।
कनाडा की मीडिया के मुताबिक गुरुवार को कार्तिक वासुदेव (21) जब टोरंटो में अपने पार्टटाइम जॉब के लिए जा रहे थे, उसी समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की खबर एक फोटो के साथ वहां की ऑनलाइन साइट और अखबारों में छपी। तब तक कार्तिक की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन कार्तिक के एक रिश्तेदार जो ऑनलाइन साइट को देख रहे थे, तभी उनकी नजर उस बैग और शूज पर पड़ी जो कार्तिक के शव के साथ पड़े पाए गए थे। उन्होंने फौरन पहचान लिया कि ये तो कार्तिक है। उसी रिश्तेदार ने कार्तिक के परिवार को गाजियाबाद में सूचना दी।
गाजियाबाद के छात्र की कनाडा में हत्या, वजह का पता नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
गाजियाबाद के छात्र की कनाडा के टोरंटो में गुरुवार को हत्या कर दी गई। परिवार ने शुक्रवार को घटना की पुष्टि की। इस घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
