गाजियाबाद के एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो वहां पढ़ाई और नौकरी साथ-साथ कर रहा था। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस घटना पर दुख जताया है। हालांकि परिवार का आरोप है कि घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद भारत सरकार या कनाडा सरकार ने उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं साधा है और न कोई मदद की है।
कनाडा की मीडिया के मुताबिक गुरुवार को कार्तिक वासुदेव (21) जब टोरंटो में अपने पार्टटाइम जॉब के लिए जा रहे थे, उसी समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की खबर एक फोटो के साथ वहां की ऑनलाइन साइट और अखबारों में छपी। तब तक कार्तिक की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन कार्तिक के एक रिश्तेदार जो ऑनलाइन साइट को देख रहे थे, तभी उनकी नजर उस बैग और शूज पर पड़ी जो कार्तिक के शव के साथ पड़े पाए गए थे। उन्होंने फौरन पहचान लिया कि ये तो कार्तिक है। उसी रिश्तेदार ने कार्तिक के परिवार को गाजियाबाद में सूचना दी।
कनाडा की मीडिया ने बताया कि कार्तिक जैसे ही शेरबोर्न मेट्रो स्टेशन से बाहर निकले, उन पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें उनकी मौत हो गई। परिवार ने गुरुवार की घटना की पुष्टि शुक्रवार को की। लेकिन इस हत्या की वजह कोई नहीं जानता। कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव ने बताया कि हमने आखिरी बार गुरुवार को ही कार्तिक से बात की थी और उसने हमें बताया था कि वह जॉब पर जा रहा है। कार्तिक कनाडा में पढ़ाई करने के साथ-साथ एक मैक्सिकन रेस्तरां में पार्ट टाइम जॉब करता था।
गुरुवार को जब कई घंटे तक उसका फोन स्विच ऑफ जाता रहा तो उसका चचेरा भाई, जिसके साथ वह रहता था, चिंतित हो गया और उसने पुलिस को सूचित किया। तभी खबर आई कि एक शूटआउट हुआ है और तब उसे एहसास हुआ कि कार्तिक अब नहीं रहा।
कार्तिक टोरंटो के सेनेका यूनिवर्सिटी से ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था और अपने पहले वर्ष में था। वह जनवरी में कनाडा चला गया था और अपने चचेरे भाई के साथ अपार्टमेंट में रह रहा था। यूनिवर्सिटी में एडमिशन होने के कुछ समय बाद, कार्तिक को डाउनटाउन इलाके के रेस्तरां में नौकरी मिल गई थी। कार्तिक वहां पहुंचने के लिए हर दिन मेट्रो और बस से उसी रास्ते से जाता था।
'सरकार से मदद नहीं'
कार्तिक के परिवार ने आरोप लगाया है कि घटना के 48 घंटे बाद भी कनाडा या भारत सरकार द्वारा कोई सहायता प्रदान नहीं की गई। परिवार ने एक फास्ट-ट्रैक वीजा प्रक्रिया की भी मांग की ताकि वे कनाडा की यात्रा कर सकें क्योंकि उन्हें संदेह है कि अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। कार्तिक वासुदेव के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने घटना की पुष्टि करने वाले जयशंकर के ट्वीट का जवाब दिया था, लेकिन भारत सरकार की ओर से उनसे कोई संपर्क नहीं साधा गया।