कई राज्यों में भारी बारिश से हालात ख़राब हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात जैसे राज्यों में ज़्यादा ही स्थिति ख़राब है। कई जगहों पर बारिश के बाद फ्लैश फ्लड यानी एकाएक बाढ़ आने और भूस्खलन होने से मौतें हुईंं और तबाही आई है। सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। तबाही के बीच ही उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।