मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन जंगल में काले हिरण के शिकार की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने पहुंचे तीन पुलिस वालों को गोली से उड़ा देने वाले आरोपियों की धरपकड़ तेज है। छापेमारी के बीच पुलिस दल ने एक और आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जबकि बाकी आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बता दें, गुना जिले के आरोन थाना पुलिस को शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोन के जंगल में काले हिरणों का शिकार हुआ है। छह-सात की संख्या में बदमाश मौके से शिकार लेकर भागने की तैयारियों में हैं। इसके बाद रात करीब तीन बजे मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया था। करीब घंटा भर तक दोनों और से संघर्ष चलता रहा था।