प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में सुरक्षा चूक को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री की यात्रा पर सुरक्षा में लापरवाही पूरी तरह अस्वीकार्य है और इसके लिए ज़िम्मदारी तय की जानी चाहिए।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
- देश
- |
- 5 Jan, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पंजाब के फिरोजपुर में एक चुनावी रैली में जाने के दौरान 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा। इससे उनकी सुरक्षा में चूक का सवाल खड़ा हो गया है।

उन्होंने पंजाब में इस सुरक्षा चूक को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'पंजाब में आज की कांग्रेस-निर्मित घटना इस बात का ट्रेलर है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है। लोगों द्वारा बार-बार ठुकराए जाने से वे उन्माद के रास्ते पर चले गए हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भारत के लोगों से अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए।'