चीन के साथ एक बड़ी खूबी यह है कि उसके पास बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवा है। उसके पास अच्छे अस्पताल हैं, डॉक्टर-नर्स हैं और संक्रमण को रोकने की पूरी फौज़ है।
भारत की स्वास्थ्य सेवा इस तरह के ख़तरों से निपटने में किस तरह अक्षम है, इसे इससे समझा जा सकता है कि एचवनएनवन (एच1एन1) संक्रमण फैला था तो भारत में इससे 7,000 लोग मारे गए थे। साल 2017 में इस संक्रमण से 38,811 लोग प्रभावित हुए थे, जिसमें से 2,270 लोगों की मौत हो गई।