ईडी ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के अधिकारियों के अनुसार, इन सेलिब्रिटीज ने इन ऐप्स के प्रमोशन में कथित भूमिका निभाई जिससे यूज़रों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने और कर चोरी का मामला सामने आया है। उथप्पा को 22 सितंबर, युवराज को 23 सितंबर और सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।