यूएस से अवैध प्रवासियों को अमृतसर लेकर आने वाली फ्लाइट से उतारे लोगों के बारे में जरूर कुछ ऐसा है जो सूचनायें छिपाई जा रही है। प्लेन रविवार देर रात 10 बजे उतरा। लेकिन उसमें आये लोगों को 7 घंटे बाद बाहर आने दिया गया। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे गेटों से निकालकर बसों में बैठा दिया गया। मीडिया को किसी भी यात्री के पास फटकने नहीं दिया गया। लेकिन ये लोग जब अपने घरों में पहुंचे तो उनके आंसू, उनका गुस्सा, उनकी सारी पीड़ा फूट पड़ी। बहुत साफ है कि यूएस की ओर से अवैध प्रवासियों के साथ बदसलूकी का सिलसिला जारी है।
अवैध भारतीय प्रवासी फिर लौटे हथकड़ी-बेड़ी में, सिखों की पगड़ी उतरवाई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर यूएस से आया तीसरा विमान भी अमृतसर में उतर चुका है। पहली फ्लाइट के आने पर बदसलूकी की जो कहानियां सामने आई थीं, उसमें कोई कमी नहीं आई है। हालांकि अभी जब पीएम मोदी 13 फरवरी को राष्ट्रपति ट्रम्प से मिले थे तो हालात बेहतर होने की उम्मीद दिखी थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।


























