दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिस तरह के सख़्त कदम उठाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लगता है उसकी शुरुआत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि एक जनवरी से चीन सहित छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आना अनिवार्य होगा।