दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिस तरह के सख़्त कदम उठाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लगता है उसकी शुरुआत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि एक जनवरी से चीन सहित छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आना अनिवार्य होगा।
कोरोना: चीन सहित 6 देशों के यात्रियों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
- देश
- |
- 29 Dec, 2022
चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की ख़बरों के बीच भारत में अब कई क़दम उठाए गए हैं। जानिए, चीन जैसे देशों से आने वाले यात्रियों को किस नियम से गुजरना होगा।

मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा है, '1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।'