ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण अब भारत में भी रफ़्तार पकड़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि एक दिन में अब तक सबसे ज़्यादा मामले 122 आए हैं। इसके साथ ही अब पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 358 पहुँच गई है। इसी बीच अब ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार से रात के कर्फ्यू की घोषणा की है।