भारत के पासपोर्ट की ताक़त बढ़ी है या घटी है? हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में भारत के पासपोर्ट को 82वें स्थान पर रखा गया है। इससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति मिलती है। भारत की वर्तमान रैंकिंग सेनेगल और ताजिकिस्तान जैसे देशों के बराबर है। दुनियाभर में सबसे ताक़तवर पासपोर्ट सिंगापुर का है। पिछली रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर था।
इस रैंकिंग के क्या मायने हैं और पिछले एक दशक में भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग क्या रही है, यह जानने से पहले इस वर्ष आई हेनले पासपोर्ट इंडेक्स को जान लें। यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ के डेटा पर आधारित है, जो दुनिया भर में यात्रा संबंधी सूचनाओं का सबसे व्यापक और सटीक डेटाबेस रखता है।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)