भारत के पासपोर्ट की ताक़त बढ़ी है या घटी है? हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में भारत के पासपोर्ट को 82वें स्थान पर रखा गया है। इससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति मिलती है। भारत की वर्तमान रैंकिंग सेनेगल और ताजिकिस्तान जैसे देशों के बराबर है। दुनियाभर में सबसे ताक़तवर पासपोर्ट सिंगापुर का है। पिछली रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर था।