मनुस्मृति की चर्चा देश में अक्सर होती रहती है। अभी जब दिल्ली हाईकोर्ट की जज प्रतिभा सिंह ने मनुस्मृति की तारीफ की तो यह सवाल उठा कि मनुस्मृति में महिला विरोधी क्या क्या लिखा है। आरएसएस और बीजेपी इसे धार्मिक ग्रंथ मानते हैं और इसके तमाम नेता इसके समर्थकों में से हैं। हालांकि जेएनयू में जब छात्र-छात्राओं ने मनुस्मृति को पैरों तले रौंदा और जलाया तो आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी ने मनुस्मृति को धार्मिक ग्रंथ बताते हुए इसका विरोध किया था।