आख़िरकार कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबु बकर-अल बग़दादी मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इसका एलान किया। अमेरिका ने बग़दादी पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ था। 2014, 2015 में बग़दादी के मारे जाने की ख़बर सामने आई थी। 2016 में सीरिया के रक्का में हुए हवाई हमले में भी उसके मरने की ख़बर सामने आई थी। लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी थी।
कौन था आईएस का सरगना बग़दादी, क्या था इस्लामिक स्टेट का प्लान?
- देश
- |
- 28 Oct, 2019
आख़िरकार कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबु बकर-अल बग़दादी मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इसका एलान किया।

कुछ महीने पहले आईएस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें दिख रहे एक शख़्स के बग़दादी होने का दावा किया गया था। वीडियो में बग़दादी इस्लामिक स्टेट को हुए नुक़सान का बदला लेने की बात कहता दिखाई दिया था। इस वीडियो को इस्लामिक स्टेट के मीडिया नेटवर्क अल-फ़ुरक़ान ने जारी किया था।