ऑपरेशन सिंदूर के लगभग चार महीने बाद जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने ये मान लिया है कि भारत ने आतंकवादी संगठन के सबसे बड़े सरगना मसूद अजहर के परिवार को टुकड़ों-टुकड़ों में तब्दील कर दिया था।
ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अज़हर का परिवार टुकड़ों में बिखर गया: जैश कमांडर ने माना
- देश
- |
- 16 Sep, 2025
जैश-ए-मोहम्मद कमांडर ने स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अज़हर का परिवार टुकड़ों में बिखर गया। जानें इस ऑपरेशन को लेकर आतंकवादी संगठन ने ही कबूला।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कश्मीरी खुद ये बता रहा है कि कि भारतीय सेना ने कैसे जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया। कश्मीरी ने उर्दू में कहा, 'आतंकवाद को अपनाकर हमने दिल्ली, काबुल और कंधार तक लड़ाई लड़ी ताकि इस देश की सीमाओं की रक्षा कर सकें। सब कुछ कुर्बान करने के बाद, सात मई को मौलाना मसूद अजहर का परिवार बहावलपुर में भारतीय फौजों द्वारा टुकड़े-टुकड़े में तब्दील कर दिया गया।' इस वीडियो में पीछे कई हथियारबंद लोग भी दिख रहे हैं। ये पहली बार है जब आतंकी संगठन के लोगों ने खुद कबूल कर लिया कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना का हमला बहुत बड़ा और मारक था।