जिन जेमिमा रोड्रिग्स को पहले उनके पिता के विवाद में घसीटा जा रहा था उनको अब पूरे की पसंदीदा बन गई हैं। साल भर पहले ही वह दक्षिणपंथियों के निशाने पर रही थीं, लेकिन महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में उनकी ऐतिहासिक पारी ने सबका दिल जीत लिया!दरअसल, भारत को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुँचाने का श्रेय भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स को दिया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं जिन जेमिमा की आज इतनी तारीफ हो रही है उन्हें एक साल पहले खुलेआम गालियां दी गईं…ताने मारे गए और बेहद अपमानित किया गया। आखिर ऐसा क्यों?