पत्रकार दानिश सिद्दीकी को एक बार फिर पुलित्जर सम्मान मिला है। बीते साल अफगानिस्तान में तालिबान और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में दानिश की मौत हो गई थी। दानिश को इस बार कोरोना के दौरान भारत में की गई उनकी कवरेज के लिए यह सम्मान मिला है।
पत्रकार दानिश सिद्दीकी को फिर मिला पुलित्जर सम्मान
- देश
- |
- 10 May, 2022
दानिश सिद्दीकी एक बेहतरीन फ़ोटो जर्नलिस्ट थे और उन्होंने दुनिया भर में कई बड़े मामलों को कैमरे के जरिए लोगों तक पहुंचाया था।

इससे पहले साल 2018 में भी उन्हें रोहिंग्या शरणार्थियों के संकट के मामले में पुलित्जर सम्मान से नवाज़ा गया था।
दानिश के साथ ही अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू और अमित दवे को भी यह पुरस्कार दिया गया है। पत्रकारिता, किताबों, ड्रामा और संगीत के लिए सोमवार को पुलित्जर सम्मान का एलान किया गया।