शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी के निर्माताओं को सिखों के इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है, जिससे उनके अनुसार सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है।
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' के खिलाफ सिर्फ एसजीपीसी ही नहीं, भाजपा में भी विरोध
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। सवाल पूछा जा रहा है कि इमरजेंसी फिल्म में सिखों का मुद्दा इतना क्यों उछाला गया, जबकि उस समय तो इमरजेंसी लगी भी नहीं हुई थी। कंगना इस समय अपने बेसिरपैर के बयानों की वजह से वैसे ही चर्चा में हैं। कभी वो जाति जनगणना का समर्थन करने लगती हैं तो कभी विरोध। इसी तरह किसान आंदोलन पर वो उल्टासीधा बोलती रहती हैं।

फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर