सवाल यह है कि एक ओर जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बाज़ारों और पर्यटन स्थलों पर बिना मास्क लगाए लोगों की तसवीरें चिंता का कारण हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं होना गंभीर विषय है तो ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा कराने के लिए जिद क्यों करनी चाहिए।
बीजेपी शासित राज्यों में योगी आदित्यनाथ सबसे चर्चित मुख्यमंंत्री हैं और 2022 के चुनाव में बीजेपी को अपने चेहरे पर जीत दिलाने की सियासी ख़्वाहिश रखते हैं।
यहां याद दिलाना होगा कि कुछ साल पहले कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए थे और यह सब यही दिखाने के लिए किया गया था कि योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में कांवड़ यात्रा पूरी शान के साथ हो रही है।