प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को उनकी चुनावी रैली राजस्थान के टोंक जिले में थी। उन्होंने फिर से कांग्रेस पर उन्हीं आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वादा किया गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह 'घुसपैठियों' के बीच धन का पुनर्वितरण (वेल्थ रीडिस्ट्रीब्यूशन ) करेगी। कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल पीएम के भाषण को लेकर गुस्से में हैं। उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन इस विवाद से कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र पिर सुर्खियों में है। इसे 5 अप्रैल को जारी किया गया था लेकिन अब इसे फिर से पढ़ने की जरूरत है ताकि मोदी के बयान की सच्चाई का पता लग सके।
क्या कांग्रेस के घोषणापत्र पर मोदी लगातार गलत बयानी कर रहे?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के टोंक जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता ने कहा है कि एक्सरे करके लोगों की संपत्ति का पता लगाएंगे, जो ज्यादा होगा, वो लोगों को बांट देंगे। ये मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेंगे। इस पंजे की इतनी हिम्मत। राजस्थान में भी एक पंजा बचना नहीं चाहिए। मोदी पिछली तीन रैलियों से यह आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या मोदी लगातार गलत बयान दे रहे हैं, क्या कांग्रेस के घोषणापत्र में वाकई ऐसी बात कही गई हैः
