पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए
खड़गे ने कहा कि भाजपा ने उनकी छह सरकारें चुरा ली हैं, उन्हें चोर कहूं या डाकू?
पठानकोट की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि
बीजेपी का ध्यान जनता के कल्याण और उसकी भलाई के लिए काम करने से ज्यादा चुनाव
जीतने पर है।
खड़गे ने कहा कि चुनाव में जनता ने हमें जनादेश दिया लेकिन इन्होंने हमारे लोगों को पैसे का लालच दिखाकर, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर, केंद्रीय सतर्कता आयोग का डर दिखाकर हमारे लोगों को अपनी तरफ मिला लिया। उनके पास ताकत है। इन्होंने जनता की चुनी कांग्रेस की सरकारों को चुरा लिया। बीजेपी इस तरह ही सरकारें चला रही है।