पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद यानी जेईएम के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी के एक वायरल वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। इस वीडियो में कश्मीरी को यह कहते सुना जा सकता है कि जेईएम के सरगना मसूद अजहर ने पाकिस्तान के बालाकोट से ही 2001 के संसद हमले और 2008 के 26/11 मुंबई हमलों की साजिश रची थी। यह कबूलनामा भारत द्वारा लंबे समय से लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि करता है और पाकिस्तान की आतंकवाद को शरण देने वाली नीति को नंगा करता है। यह जेईएम कमांडर का दूसरा प्रमुख कबूलनामा है। यह मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अजहर के परिवार की हत्या पर रोते हुए दिए गए बयान के बाद आया है।
26/11 मुंबई और संसद हमले में मसूद अजहर का हाथ- जैश कमांडर; पाक बेनकाब!
- देश
- |
- 18 Sep, 2025

जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर ने संसद हमले और 26/11 मुंबई हमले में मसूद अजहर की भूमिका कबूल की है। पाकिस्तान की दोहरी नीति एक बार फिर उजागर हुई। पूरी जानकारी पढ़ें।

कश्मीरी का यह वीडियो पाकिस्तान में एक आतंकी सम्मेलन के दौरान रिकॉर्ड किया गया, जिसमें वह अजहर को वैश्विक प्रतिरोध का प्रतीक बताता है और कहता है कि उसे पाकिस्तानी सेना का संरक्षण मिला है। वीडियो में वह कहता है, 'तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अमीर-उल-मुजाहिदीन मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान आया। बालाकोट की मिट्टी ने उसे अपनी गोद में लिया, जहां से उसने दिल्ली और मुंबई पर हमले किए।' यह बयान पाकिस्तान की उस दलील को धता बताता है कि उसके इलाके में कोई आतंकी कैंप नहीं हैं।

























