मीडिया में हेट स्पीच (नफरती भाषा) पर चिन्ता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार 21 सितंबर को कहा कि हमारा देश किस दिशा में जा रहा है। लाइव लॉ के मुताबिक हेट स्पीच के खिलाफ एक मजबूत रेगुलेटरी मेकेनिज्म की जरूरत पर जोर देते हुए, अदालत ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा, जब यह सब हो रहा है तो वह एक मूक गवाह के रूप में क्यों खड़ी है।
मीडिया में हेट स्पीच पर सरकार मूक दर्शक क्योंः सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने टीवी चैनलों पर नफरती भाषा को लेकर बुधवार को सुनवाई के दौरान चिन्ता जताई। उसने केंद्र सरकार से सवाल किया कि वो मूक दर्शक क्यों बनी हुई है। अदालत ने टीवी एंकरों को भी आगाह किया है कि उनकी जिम्मेदारी नफरती भाषा को रोकने की ज्यादा है।
