loader

बाइडेन-मोदी मुलाकात के बाद मीडिया को सवाल पूछने की अनुमति नहीं

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम ने कहा है कि सरकार ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को बाइडेन से और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, "राष्ट्रपति बाइडेन की टीम का कहना है कि काफी अनुरोधों के बावजूद भारत ने द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को बाइडेन और प्रधान मंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी है।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन अब 11 सितंबर को वियतनाम में अपने साथ मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। यह बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं है। यही है मोदी स्टाइल का लोकतंत्र।"

ताजा ख़बरें
यहां यह बताना जरूरी है कि दरअसल, बाइडेन के साथ अमेरिका से आए मीडिया वालों ने बाइडेन प्रशासन से अनुरोध किया था कि दोनों की मुलाकात के बाद उन्हें दोनों नेताओं से सवाल की अनुमति दी जाए। बाइडेन प्रशासन इसके लिए तैयार हो गया लेकिन भारत सरकार की ओर से मना कर दिया गया। दरअसल, रॉयटर्स ने सबसे पहले इस बारे में खबर दी।
रॉयटर्स की रिपोर्ट है कि 8 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद बाइडेन ने मोदी के साथ एक बंद कमरे में बैठक की। जैसे ही बाइडेन और मोदी ने मुलाकात की, “अमेरिकी प्रेस के पत्रकारों को दोनों नेताओं की नज़र से दूर एक वैन में कैद कर लिया गया था। उन पत्रकारों और फोटोग्राफरों के लिए यह एक असामान्य स्थिति थी जो घर और दुनिया भर में अमेरिकी राष्ट्रपति की कवरेज लगातार करते हैं। वे अमेरिकी राष्ट्रपति को सार्वजनिक उपस्थिति को रिकॉर्ड करते हैं, उनसे हर मौके पर सवाल करते हैं। अमेरिकी सरकार ने कभी आज तक मीडिया पर इस तरह की रोक नहीं लगाई।''
अमेरिकी विदेश विभाग को कवर करने वाली रॉयटर्स की विदेश नीति रिपोर्टर हुमैरा पामुक ने ट्वीट किया- "भारत यात्रा पर प्रेस की पहुंच के बारे में सवाल लगातार बने हुए हैं, क्योंकि व्हाइट हाउस के आधिकारिक कार्यक्रम में यह नहीं लिखा गया था कि शुरुआत में मोदी-बाइडेन मुलाकात के दौरान पत्रकारों के सामान्य समूह को वहां अनुमति दी जाएगी।" 
रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने बैठक की कुछ आधिकारिक तस्वीरें जारी कीं, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे के बगल में बैठे और सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करते दिख रहे हैं।
रॉयटर्स ने लिखा है- भारत यात्रा पर प्रेस की पहुंच के बारे में सवाल लगातार उठ रहे हैं, क्योंकि व्हाइट हाउस के आधिकारिक कार्यक्रम में यह नहीं बताया गया था कि मोदी-बाइडेन बैठक के दौरान पत्रकारों के सामान्य समूह को अनुमति दी जाएगी।
इंडो पैसिफिक पॉलिसी के सीनियर अमेरिकी अधिकारी कुर्ट कैंपबेल ने रॉयटर्स से कहा-  बिडेन ने स्वस्थ लोकतंत्र के महत्व के बारे में मोदी से बात की है। उन्होंने कहा, "वह ऐसा इस तरह से नहीं करते जिससे लगे कि एक देश दूसरे देश को उपदेश दे रहा है, बल्कि यह दर्शाता है कि हम सभी साझा चुनौतियों का सामना करते हैं।"
कैंपबेल ने कहा कि वह प्रेस की पहुंच के बारे में चर्चा नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि बाइडेन ऐसे विषयों को निजी तौर पर संबोधित करना पसंद करते हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रेस पूल, जो विदेशी और घरेलू यात्राओं पर राष्ट्रपति के साथ जाता है और आम तौर पर प्रमुख घटनाओं तक उसकी कुछ पहुंच होती है। उनके लिए इस तरह पूरी तरह से प्रतिबंधित होना बेहद दुर्लभ है। इस प्रेस पूल में यूएस के प्रमुख मीडिया आउटलेट के पत्रकार और फोटोग्राफर हैं, जो भारत भी आए हैं।

देश से और खबरें
पीएम मोदी भारत को 'लोकतंत्र की जननी' कहना पसंद करते हैं। उन्हें सत्ता में आए हुए साढ़े नौ साल हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक दिल्ली में एक भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित नहीं किया है। जून में जब वो अमेरिका यात्रा पर गए थे तो वहां अमेरिकी पत्रकार ने भारत में लोकतंत्र को लेकर तीखे सवाल किए थे। थोड़ी असहजता के साथ पीएम मोदी ने 'सब चंगा सी' वाले अंदाज में जवाब दिया था। लेकिन उस अमेरिकी पत्रकार को भाजपा और उसके समर्थकों ने बड़े पैमाने पर ट्रोल किया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें