बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पहले ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित देश के गृहमंत्री अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और जब गृह मंत्रालय ने साफ़ तौर पर कह दिया कि कोविड की उनकी जाँच ही नहीं की गई है तो उन्होंने वह ट्वीट हटा लिया। 2 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की तरफ़ से भी अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई रिपोर्ट नहीं जारी की गई है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव रही है। गृह मंत्री जब से अस्पताल में भर्ती हैं तब से ही इस बारे में कोई हेल्थ बुलेटिन भी सामने नहीं आया है।
मनोज तिवारी बोले- अमित शाह कोरोना नेगेटिव, गृह मंत्रालय ने कहा- जाँच ही नहीं हुई
- देश
- |
- 9 Aug, 2020
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित देश के गृहमंत्री अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि गृह मंत्रालय ने साफ़ तौर पर कहा है कि कोविड कीन उनकी जाँच ही नहीं की गई है।

लेकिन इस बीच आज दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी ट्वीट कर दी। बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा लिया।