वायु सेना के लापता विमान एएन- 32 का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। विमान और इसमें सवार लोगों की तलाश का अभियान चौथे दिन जारी है। मौसम ख़राब होने के बावजूद अरुणाचल प्रदेश में मेंचुका पर्वत पर अभियान चलाया जा रहा है। विमान की तलाश में सेना, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस भी जोर-शोर से जुटी हुई हैं।
वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जंगल, दुर्गम घाटी और ख़राब मौसम के बावजूद खोज और बचाव अभियान जारी है। लेकिन विमान के लापता होने के बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि पहले हुई ऐसी घटना के बाद भी आख़िर सरकार, वायुसेना चेती क्यों नहीं?