कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस घोषणापत्र पर 'मुस्लिम लीग छाप' के प्रहार पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक मंचों पर किए गए झूठे दावों के बावजूद इतिहास को बदला नहीं जा सकता है।
मुस्लिम लीग टिप्पणी क्या उलटी पड़ी मोदी को, राहुल ने पूछा- अंग्रेजों के दोस्त कौन थे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग छाप वाला बताकर इस चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस ने मोदी को पुराना इतिहास याद दिलाकर मामले को तूल दे दिया है। खड़गे के बाद अब राहुल गांधी ने मोदी पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस के नेता बार-बार भाजपा के पूर्वजों का इतिहास दोहरा रहे हैं। जिसे भाजपा अब बदल नहीं सकती। लोग इसी बहाने कांग्रेस का घोषणापत्र भी पढ़ रहे हैं।
