प्रधानमंत्री संग्रहालय से कथित तौर पर गायब नेहरू से जुड़े दस्तावेजों पर सरकार का जवाब क्या संसद में अलग है और संसद के बाहर अलग? बीजेपी के ही एक सांसद के सवाल के जवाब में संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो दिन पहले कहा है कि नेहरू से संबंधित कोई दस्तावेज गायब नहीं पाया गया है। इसके बाद कांग्रेस मंगलवार को सरकार पर टूट पड़ी तो बुधवार को मंत्री शेखावत ने इस पर सफाई जारी करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने फिर से दावा किया है कि 'जवाहरलाल नेहरू जी से जुड़े कागज़ात वाले 51 बक्सों को गांधी परिवार ने 2008 में PMML (तत्कालीन NMML) से वापस ले लिया था।' तो सवाल है कि म्यूजियम में जो दस्तावेज नहीं हैं उसे गायब कहा जाएगा या नहीं?

इस सवाल का जवाब भी शेखावत ने एक्स पर जारी सफाई में दिया है। हालाँकि, इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर फिर से बड़ा हमला भी बोला है। शेखावत ने अपने जवाब में क्या कहा है, यह जानने से पहले यह जान लें कि इस पर विवाद क्या है और संसद में सरकार ने क्या जवाब दिया था।